Home Trending Now सड़क हदसा: ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, नाबालिग छात्र की मौत

सड़क हदसा: ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, नाबालिग छात्र की मौत

0

शिवरीनारायण : रविवार को हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि बिलासपुर जिले का रहने वाला राहुल बाइक से पामगढ़ (जांजगीर-चांपा) की ओर जा रहा था। वो मेहंदी गांव पहुंचा ही था, तभी ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रेलर को जब्त किया गया।

ग्राम मेहंदी में ट्रेलर ने बाइक सवार छात्र राहुल भारती (17 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक बिलासपुर के भिलमी गांव का रहने वाला है। इधर लगातार हो रहे सड़क हादसों से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दे दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version