Badlapur में 4 साल की बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा, ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के थाने डिस्ट्रिक्ट के बदलापुर में दो 4 वर्षीय बच्चियों के साथ स्कूल के सफाईकर्मी द्वारा दुष्कर्म के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घृणित घटना पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी गुस्सा जाहिर किया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।रितेश देशमुख ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया और घटना की निंदा करते हुए अपनी गहरी नाराजगी और दर्द व्यक्त किया है।
रितेश ने की सख्त सजा की मांग
रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक पिता के तौर पर मैं इस घटना से बेहद दुखी, क्रोधित और आहत हूं!! दो 4 साल की बच्चियों के साथ स्कूल के पुरुष सफाईकर्मी ने यौन उत्पीड़न किया। स्कूल बच्चों के लिए उनके घरों की तरह सुरक्षित जगह होनी चाहिए। इस राक्षस को सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को उनके कृत्य के अनुसार सजा दी थी – चौरंग – हमें इन कानूनों को फिर से लागू करने की जरूरत है।”
वायरल हुआ रितेश का ट्वीट
महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। जनता में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और दोषी को सख्त सजा देने की मांग तेज हो रही है। ऐसे में रितेश देशमुख का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर के इस ट्वीट पर लोग उनकी बात पर सहमति जताते हुए स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।