Trending Nowदेश दुनिया

आज ही PM पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक:दोपहर में किंग चार्ल्स-III से मिलेंगे, शाम 4 बजे बतौर PM देश को संबोधित करेंगे

लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स-III आज यानी मंगलवार को सुनक को PM का अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे लिज ट्रस कैबिनेट की बैठक करेंगी। वो दोपहर 2:45 बजे पीएम हाउस से देश को प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार संबोधित देंगी।

इसके बाद बकिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स-III को इस्तीफा सौंपेंगी। इसके कुछ देर बाद किंग चार्ल्स-IIIसुनक को PM का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। सुनक आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद शाम 4 बजे पीएम हाउस से देश को संबोधित करेंगे।

नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक

ऋषि भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने पर मूर्ति ने कहा- ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वो ब्रिटेन के लोगों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: