Trending Nowशहर एवं राज्य

ऋषभ पंत ने खूब पीटा, बना दिए कई रिकॉर्ड, जड्डू ने भी दिखाया दम

रायपुर.   एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही। 100 के आकड़े तक पहुंचने से पहले ही भारत की आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी। फिर भारतीय टीम की नैय्या को पार लगाने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के हाथो में थी। दोनों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

पंत की बल्लेबाजी देख किसी को भी ऐसा नहीं लग रहा था यह टेस्ट मैच है बल्कि उन्होंने वनडे के अंदाज में दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने 89 गेंदों पर शतक लगाया और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा।  इसके बाद पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन साझेदारी कर डाली। सिर्फ इतना ही नहीं, पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। पंत 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए। इस दौरान पंत ने 20 चुके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।IND vs ENG 5th

पंत ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

  • इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले बने पहले विपक्षी बल्लेबाज।
  • एजबेस्टन में जड़ा सबसे तेज शतक।
  • पंत 2000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज।
  • एजबेस्टन में सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय।
  • एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय।
  • एक कैलेंडर ईयर में दो शतक।
  • सेना देशों में सातवीं बार 50 प्लस स्कोर।
2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: