Trending Nowशहर एवं राज्य

रेल आंदोलन को लेकर दो माह में हुए कार्यों की हुई समीक्षा

आय – व्यय का विवरण भी हुआ जारी
जगदलपुर। बस्तर में रेल सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों की समीक्षा बैठक बस्तर चेंबर ऑफ कामर्स कार्यालय में हुई। बैठक में पिछले दो महीनों में रेल आंदोलन की सम्पूर्ण गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श हुआ जिसमें पदयात्रा, रेल मंत्री से मुलाकात, डीआरएम से मुलाकात, कलेक्टर बस्तर के साथ बैठक शामिल थी। मुलाकात व उनकी विषय वस्तु पर चर्चा के साथ यह भी तय किया गया कि रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास लगातार जारी रखे जाएं। बैठक में पिछली गतिविधियों के दौरान हुए आय व्यय का विवरण चंद्रेश चांडक ने जारी करते हुए समस्त दानदाताओं के प्रति आंदोलन की ओर से आभार प्रकट किया गया, जिनके विशेष सहयोग से ही सारे आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
आंदोलन की ओर से ग्रामीण अंचलों के पंचायत प्रतिनिधियों एवं अंतागढ़, नारायणपुर, कोंडागांव व बस्तर के सभी सहयोगियों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया गया जिन्होंने रैली, सभा व भोजन की व्यवस्था पदयात्रा के दौरान की। पदयात्रा समापन की रैली, सभा हेतु समस्त अंचलवासियों, सभी समाज, संगठन, छात्र छात्राओं, बाहर से पधारे आंदोलन •े सभी सहयोगी को भी साधुवाद प्रेषित किया गया। पदयात्रा में शामिल  मीडिया साथियों  का योगदान पदयात्रा से लेकर देश प्रदेश तक पहुंचाने हेतु विशेष आभार व्यक्त किया गया साथ ही समस्त समाज व संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की गई। अब तक बस्तर रेल आंदोलन के बैनर तले चरणबद्ध प्रदर्शन, आयोजन के समस्त परोक्ष व अपरोक्ष सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।
इस दौरान बैठक में दशरथ कश्यप, मनीष शर्मा, किशोर पारख, संपत झा, रोहित सिंह बेस, शंकर गुप्ता, किशोर दुग्गड़, राजीव नारंग, मदनलाल पारख, सुरेश यादव, जयश्री उमा गुप्ता, वीरेन्द्र महापात्र सहित अन्य बस्तर रेल आंदोलन के सदस्य मौजूद थे।

Share This: