RESULT BREAKING : सोनाली बाला और सुमन पटेल बनी 10वीं बोर्ड की टॉपर, देखें दसवीं TOP 10 की सूची

Sonali Bala and Suman Patel became the 10th board toppers, see the 10th top 10 list
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। वही इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में कवर्धा की आसिफा शाह सेकेंड टॉपर (98.17) बनी हैं तो वही, पहले स्थान पर सुमन पटेल (98.67) और सोनाली बाला (98.67) रही हैं।
बता दे कि 10-12वीं के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका हैं। शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी भी कर दिया हैं।
प्रेम साय सिंह टेकाम में टॉपर्स की सूची जारी करते हुए कहा कि
10वी. का रिजल्ट –
हाई स्कूल वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 हैं।
12 वी का रिजल्ट –
हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी भी उत्तीर्ण हुए हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालकों का प्रतिशत 77.03 हैं।