RESULT BREAKING : जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट, यह रही टॉपर्स लिस्ट ..

RESULT BREAKING: JEE Advanced 2023 results released, check results like this, here is the toppers list ..
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने रविवार को जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं.
हैदराबाद के विलला चिदविलास रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 360 अंकों में 341 अंक हासिल किए हैं.
छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं.
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी. जेईई एडवांस के दोनों पेपरों में 1 लाख 80 हज़ार 372 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 43 हज़ार 773 छात्रों ने क्वालीफाई किया है.
इस साल हैदराबाद ज़ोन से सबसे ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी और यहीं से सबसे ज्यादा छात्रों ने परीक्षा क्वालीफाई की है.
हैदराबाद – 10432 छात्र
दिल्ली – 9290 छात्र
बॉम्बे – 7957 छात्र
खड़गपुर – 4618 छात्र
कानपुर – 4582 छात्र
रुड़की – 4499 छात्र
गुवाहाटी – 2395 छात्र
आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर शीट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड की है.