Trending Nowशहर एवं राज्य

REPUBLIC DAY PROGRAM : बीजापुर में मुख्य अतिथि बदले, सीएम की जगह ये विधायक फहराएंगे तिरंगा …

REPUBLIC DAY PROGRAM: Chief guest changed in Bijapur, this MLA will hoist the tricolor in place of CM…

बीजापुर। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजापुर जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चैतराम अटामी को नियुक्त किया गया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों में संशोधन के बाद लिया गया है।

मुख्यमंत्री का संदेश करेंगे वाचन –

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर विधायक अटामी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

पहले किरण देव थे मुख्य अतिथि –

इससे पहले विधायक किरण देव को मुख्य अतिथि के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन 24 जनवरी को जारी संशोधित आदेश में चैतराम अटामी को इस भूमिका के लिए चुना गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी –

सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश दिया है कि आयोजन की सभी तैयारियां मुख्य अतिथि के परामर्श से की जाएं। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

स्थानीय जनता में उत्साह –

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन में उत्साह है। जिला मुख्यालय पर होने वाला यह आयोजन हर साल की तरह राष्ट्रीय भावना और गौरव का प्रतीक होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: