Trending Nowशहर एवं राज्य

बिना अनुमति प्रचार करने निकली रेणुका सिंह को 10 दिन में मिला तीसरा नोटिस

मनेन्द्रगढ़। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के भारती जनता पार्टी की प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये प्रचार-प्रसार करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस पत्र जारी किया गया है।

18 अक्टूबर 2023 को रेणुका सिंह द्वारा ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी, ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया गया था। जिसकी पुष्ट शिकायत रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की गई थी। जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है

Share This: