Trending Nowशहर एवं राज्य

संविधान दिवस पर बाबा भीमराव अंबेडकर को याद कर पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने किया दिप प्रज्वलित

सुकमा। आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यालय जिला परिषद सुकमा में 26 नवंबर को संविधान दिवस पर बाबा भीमराव अंबेडकर जी को याद कर पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने दिप प्रज्वलित किया और जय भीम का नारा दिया।

अंबेडकर जी ने किस तरह बचपन से लेकर अपना शिक्षा हासिल किया और समाज में सभी वर्गों के हितों को देखते हुए कानून बनाया। पिछडे समूदाय को जो मिलने वाला अधिकारी अब तक नहीं मिल रहा है।सही पालन नहीं हो रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा हमारे देश के आदिवासियो के लिए बहुत सारे कानून दिया है इसका पालन नहीं हो रहा है।बी. डी. शर्मा सहित कमेटी द्वारा लिखे कानून के आधार पर सही उपयोग किया जाए तो इस क्षेत्र के जनता का अधिकार होगा। इस कारण हमारे समाज और सभी वर्गों में शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि आज हम स्वयं के अधिकार को जानना होगा तो स्वयं को शिक्षित करना होगा।।तब आप स्वयं संविधान के अधिकार को विस्तृत रूप से जानोगें।और हमें देश के संविधान को समझना आवश्यक है इस दौरान भाकपा सचिव रामा सोडी़,पी.भीमा, गंगाराम नाग,रावणा राव, महेश कुंजाम,देवा मंडावी, राजेश नाग,हडमा मरकाम,  मंजू कवासी,  कुसुम नाग, गंगा नाग, सोमनाथ,गंगा बघेल साथी मौजूद रहे।।

Share This: