Trending Nowशहर एवं राज्य

गांव – गांव में होने चाहिए धार्मिक आयोजन : ज्योतिर्मयानंद

 

नवागढ़ में चैत्र नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन

संजय महिलांग/ नवागढ़ । माँ महामाया मन्दिर परिसर में चल रहे श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चैत्र नवरात्र महोत्सव का समापन शनिवार की शाम को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सलधा लक्षयेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज रहे, वहीं अध्यक्षता नवागढ़ के मालगुजार अविनाश दीवान ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में एमडी मेडिसिन व डीएम गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी डॉ कुलदीप सोलंकी, डॉ रवि चौबे, डॉ सतीश शर्मा सहित जिले ने वरिष्ठ पत्रकारगण रहे। समारोह के अंतिम रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यालय , रंगोली, माला व जसगीत प्रतियोगिता के प्रतिभगियों और अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया। रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय एवं आईटी करियर के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुति देकर समां बांधा। वहीं देर रात को हीरेन्द्र ठाकुर के जगराता का भी कार्यक्रम हुआ।

संत ज्योतिर्मयानंद ने कहा कि देवी उपासना के पर्व चैत्र नवरात्र में इस तरह के धार्मिक आयोजन कर हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति द्वारा यह प्रयास सराहनीय है, इस तरह के लगातार आयोजन हरगांव नगर में होते रहने चाहिए ताकि जन-जन तक हमारे तीज – त्यौहारों व संस्कृति का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि हम सभी के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन यदि कोई हमारे देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करेगा तो हम सभी साधु संत सामने आकर उन्हें सबक सिखाएंगे । हिंदू धर्म अहिंसा की सीख देता है लेकिन यदि कोई हम पर दुर्व्यवहार करेगा तो उसे उसी भाषा में जवाब मिलेगा।

डॉ सोलंकी ने उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे की बुराई के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में डॉ. सोलंकी ने सभी को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने नशा सभी बुराइयों की जड़ है। नशा केवल शराब, सिगरेट का ही नहीं होता, नशा पैसे का या किसी अन्य ताकत का भी हो सकता है। बुराई से दूर रहना भी नशा मुक्ति ही है।

अध्यक्षता कर रहे अविनाश दीवान ने कहा कि नवागढ़ में प्रतिवर्ष होने वाला है यह आयोजन हमारे प्राचीन गोंड राजा के विरासत को संजो कर रखा हुआ है। आज यह स्थान पुनः धीरे-धीरे अस्तित्व में आ चुका है और पूरे प्रदेश में पहचाना जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष विकास धर दीवान ने नवागढ़ के पुरातन काल की जानकारी विस्तार पूर्वक दी औऱ बताया कि किस प्रकार नवागढ़ राजा महाराजा का गढ़ रहा है,हम सभी चाहते है कि नवागढ़ की इस धरोहर को औऱ भी भव्य रुप देते हुए प्रदेश के साथ – साथ राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले। उन्होंने समिति के ओर से उपस्थित अतिथियों विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों, स्कूली सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य प्रस्तुति, समिति के सक्रिय सदस्यों सहित और समस्त दर्शकों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

वहीं इस मंच पर नवागढ़ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे की तरफ से हमर नवागढ़ पुरस्कार शुरू किया गया। जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ सतीश शर्मा, साहित्य के क्षेत्र में रमेश चौहान, खेल के क्षेत्र में शाहिद खान, शिक्षा के क्षेत्र में जेजी गोस्वामी एवं धार्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान के लिए खेलन यादव को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान बंशीधर दीवान, सुजीत शर्मा, कोमल साहू, गौकरण यदु, सूरज सिन्हा, दिलीप साहू, मोहन पटेल, अमित पाटले, हेमकांत यादव, अमित जैन, वीरेन्द्र जायसवाल,श्रीकांत ठाकुर, दूजे साहू, राजेंद्र खुराना, रघुनंदन तिवारी, गिरेन्द्र महिलांग, टिकम गोस्वामी, राजेन्द्र मिश्रा, कृष्णकुमार मिश्रा, तिहारी देवांगन, रामनाथ ध्रुव, सुरेश निषाद, प्रणय दीवान, कुलेश्वर सिन्हा, ईश्वर कुम्भकार, कृष्णा ध्रुव, मनोज पुरबिया, सन्तोष देवांगन, सन्तोष खुराना, कपिल साहू सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Share This: