Trending Nowदेश दुनियाबिजनेसशहर एवं राज्य

RELIANCE CAMPA COLA DEAL : सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में बड़े उलटफेट की तैयारी, अंबानी ने लगाया कैम्पा कोला पर दांव

RELIANCE CAMPA COLA DEAL: Preparations for a big upset in the soft drink market, Ambani bets on Campa Cola

मुंबई। सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में बड़े उलटफेट की तैयारी चल रही है. मुकेश अंबानी अपनी कंपनी र‍िलायंस र‍िटेल के जर‍िये सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. उनके इस मार्केट में आने के बाद पेप्सी, कोका कोला और स्प्राइट बनाने वाली द‍िग्‍गज कंपनियों को कड़ी टक्कर म‍िलने वाली है. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 70 के दशक के सबसे चर्च‍ित ब्रांड कैम्पा कोला का अध‍िग्रहण कर लिया है.

22 करोड़ में कैम्‍पा कोला ब्रांड के अध‍िकार खरीदे –

मुकेश अंबानी की योजना इस ब्रांड को फ‍िर से खड़ा करने की है. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार कंपनी द‍िवाली में अपने तीन फ्लेवर लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है. रिलायंस ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप से करीब 22 करोड़ रुपये में कैम्‍पा कोला ब्रांड के अध‍िकार ल‍िये हैं. आपको बता दें 1977 में कोका कोला के भारत से बाहर जाने के बाद कैंपा कोला ने ही उसकी कमी को पूरा क‍िया था. एक बार फ‍िर यह ब्रांड मार्केट में आ रहा है.

1949 से 1970 तक डिस्ट्रीब्यूटर रहा –

गौरतलब है क‍ि प्योर ड्रिंक्स ग्रुप 1949 से लेकर 1970 तक देश में कोका-कोला का एक डिस्ट्रीब्यूटर था. प्योर ड्रिंक्स ने खुद का ब्रांड कैंपा कोला और कोका-कोला व पेप्सी के देश से जाने के बाद इस सेक्टर का टॉप ब्रांड बन गया. कंपनी का स्‍लोगन ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ काफी चर्च‍ित रहा था. कंपनी ने ही देश में कैम्पा ऑरेंज लॉन्च किया.

दिवाली तक आएंगे तीन फ्लेवर –

कैम्‍पा कोला के री-लॉन्‍च की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संभाल रही हैं. इस सेक्टर में अंबानी पर‍िवार की सीधी टक्‍कर कोका-कोला और पेप्सिको से मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार दिवाली तक कैम्‍पा कोला के तीन फ्लेवर को मार्केट में उतार दिया जाएगा. इनमें कोला वेर‍िएंट के साथ लेमन व ऑरेंज फ्लेवर भी होगा. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं AGM में शेयरहोल्‍डर्स को संबोधित करते हुए ईशा अंबानी ने कहा था आने वाले समय में एफएमसीजी कारोबार के लिए बड़ी योजना है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: