Trending Nowशहर एवं राज्य

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केंद्र पर साधा निशाना

रायपुर। देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। राजधानी रायपुर में भी जयस्तंभ चौक से साइकिल रैली निकालकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। साइकिल रैली में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय समेत कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में मोदी सरकार को फेल बताया। कांग्रेस नेताओं की माने तो देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने आम लोगों के घर की बजट बिगाड़ दी है। कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में रोक लगाने की गुजारिश की है।

Share This: