REHAN VADRA ENGAGEMENT : Priyanka Gandhi’s son Rehan Vadra got engaged to his girlfriend…
नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने सगाई कर ली है। 25 वर्षीय रेहान ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने भी स्वीकार कर लिया। दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर इस रिश्ते को नया नाम दे दिया है।
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले करीब सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस रिश्ते को वाड्रा परिवार की पहले से ही मंजूरी मिली हुई थी। अब दोनों परिवारों की सहमति से सगाई पूरी हो चुकी है। अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका परिवार वाड्रा परिवार के काफी करीब माना जाता है।
रेहान वाड्रा पेशे से वर्चुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं। उन्हें फोटोग्राफी का शौक बचपन से रहा है और महज 10 साल की उम्र से वे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें लेते आ रहे हैं। कमर्शियल फोटोग्राफी के साथ-साथ वे वाइल्डलाइफ और आर्ट फोटोग्राफी में भी सक्रिय हैं।
साल 2017 में स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान रेहान की आंख में गंभीर चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने पैशन को नहीं छोड़ा। वे कई प्रदर्शनियों में हिस्सा ले चुके हैं। 2021 में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित ‘डार्क परसेप्शन’ नामक सोलो प्रदर्शनी से उन्होंने अपने करियर की खास शुरुआत की थी।
रेहान का कहना है कि उनकी मां प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें शुरू से ही फोटोग्राफी के लिए प्रेरित किया। उनके नाना और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फोटोग्राफी का शौक था, जिसे अब रेहान आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, रेहान की मंगेतर अवीवा बेग ने भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद को फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर बताया है।
