Trending Nowशहर एवं राज्य

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कई पदों पर निकली भर्ती… 7 मार्च तक करें आवेदन…

रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की 14 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 7 मार्च 2022 को शाम 05 बजे तक कार्यालयीन समय पर कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू, जिला रायगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है।

कापू परियोजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र गेढ़ीखुर्द-अ, रायमेर, टोकरोडांड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 पद तथा पत्थलगांवखुर्द, कुमरता, सकालो, दाहीडांड, सोनपुर, चुल्हाखोल, इंचपारा, डगभौना, रामपुर,चाल्हा एवं जुनापारा आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के 1-1 पद रिक्त है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर कार्यालय महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ अथवा कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू में संपर्क किया जा सकता है।

Share This: