बीजापुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज बीजापुर जिले के गंगालूर अंचल के लोगों को बस सेवा की सौगात मिली। यह बहुप्रतीक्षित बस सेवा लगभग 15 वर्षों बाद शुरू हुई है, इसको लेकर पूरे इलाके में लोगों में हर्ष और उत्साह है। गंगालूर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बस सेवा शुरू होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा है कि अब गंगालूर क्षेत्र से जिला मुख्यालय बीजापुर आना-जाना आसान होगा।