रविवि की सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर की इस तारीख से होंगी शुरू, ये छात्र नहीं हो सकेंगे शामिल
रायपुर। पं.रविशंकर शुक्ल विवि की सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होगी।बता दे 75% से कम अटेंडेंस वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। बीमार और जरूरतमंदों को राहत मिलेगी। इस संबंध में रविवि प्रबंधन ने विभागाध्यक्षों से जानकारी मांगी है।
विवि के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों को 20 से 30 नवंबर तक प्रैक्टिकल खत्म करने कहा
पहले सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी। विवि ने कॉलेज प्रबंधन से कहा है कि वे परीक्षा के पहले तक हर हाल में कोर्स कंप्लीट ( complete)करवा लें। जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो। सेमेस्टर परीक्षाओं के पहले कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं भी शुरू हो गई है। विवि के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों को 20 से 30 नवंबर तक प्रैक्टिकल खत्म( practical) करने कहा गया है। संभाग के कई जिलों में प्रायोगिक परीक्षाएं खत्म भी करवा ली गई हैं।