अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 4 दिन बाद Raveena Tandon ने एअर इंडिया फ्लाइट में किया सफर, कहा- घाव कभी नहीं भरेगा

नई दिल्ली। 12 जून 2025 का दिन पूरे देश के लिए एक दुख की खबर लेकर आया था। अहमदाबाद से उड़ी एअर इंडिया फ्लाइट 171 उड़ान भरने के चंद सेकंड में ही क्रैश हो गई जिसमें सवार 240 लोगों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सेलिब्रिटीज ने भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं।
रवीना ने एअर इंडिया में भरी उड़ान
अहमदाबाद विमान हादसे के चार दिन बाद रवीना टंडन ने पहली बार एअर इंडिया में सफर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक नई शुरुआत की ओर इशारा किया है। रवीना ने तस्वीरों में फ्लाइट के अंदर से पोज दिया है। इस दौरान वह कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं।
रवीना टंडन एअर इंडिया का बढ़ाया हौसला
पोस्ट शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा, “नई शुरुआत। सभी बाधाओं के बावजूद फिर से उठना और उड़ान भरना। सब कुछ फिर से शुरू करना, ज्यादा शक्ति की ओर नया संकल्प। माहौल गंभीर था और क्रू मेंबर्स की मुस्कान दुख से रंगी हुई थी। मौन यात्री और चालक दल के सदस्य मौन संवेदना और कम आत्मविश्वास के साथ जुड़े हुए थे। उन परिवारों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। एक ऐसा घाव जो कभी नहीं भरेगा। भगवान हमेशा आपकी मदद करें एअर इंडिया। निडर और दृढ़ इच्छाशक्ति से उबरकर फिर से मजबूत बनने की। जय हिंद।”