RATAN TATA DEATH : कौन हैं नोएल टाटा ? रतन टाटा के निधन के बाद जबरदस्त चर्चा …
RATAN TATA DEATH: Who is Noel Tata? Tremendous discussion after Ratan Tata’s demise…
भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का मंगलवार रात निधन हो गया. रतन टाटा के निधन के बाद देश-विदेश की बड़ी हस्तियों समेत उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सौम्यता और दयालु स्वभाव की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इसी बीच टाटा परिवार के एक सदस्य की भी चर्चा हो रही है और वो हैं नोएल टाटा. नोएल टाटा को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. अगर टाटा परिवार की बात करें तो रतन टाटा के बाद नोएल टाटा ही चर्चा में रहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा से बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. ऐसे में जानते हैं कि आखिर नोएल टाटा कौन हैं और परिवार में रतन टाटा के साथ उनका क्या रिश्ता है?
कौन हैं नोएल टाटा?
टाटा परिवार में नोएल टाटा, रतन टाटा के भाई (सौतेले भाई) हैं. बता दें कि रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं. नवल टाटा ने पहली शादी सूनी कमिश्रिएट से की थी, जिनके दो बच्चे थे जिनका नाम है रतन टाटा और जिमी टाटा. रतन टाटा और जिमी टाटा ने शादी नहीं की. नवल टाटा और उनकी पहली पत्नी अलग हो गए और नवल टाटा ने फिर स्विट्जलैंड की एक बिजनेसमैन सिमोन से साल 1955 में शादी की. नवल टाटा और सिमोन के बेटे हैं नोएल टाटा.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नोएल टाटा, सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी भी हैं. वे टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष और टाइटन कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष भी हैं.
इससे पहले उन्होंने 11 साल तक ट्रेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया था. इसके बाद,साल 2012 में उन्हें ट्रेंट के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और बाद में 2014 में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. नोएल टाटा ने ट्रेंट को एक स्टोर से 330 स्टोर तक पहुंचाया है. वे कंसाई नेरोलैक पेंट्स और स्मिथ्स के बोर्ड में भी हैं. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, नोएल टाटा ससेक्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने INSEAD से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी किया है.