Home Trending Now RATAN TATA DEATH : रतन टाटा के निधन पर देश में शोक...

RATAN TATA DEATH : रतन टाटा के निधन पर देश में शोक की लहर, पीएम ने “X” पर लिखा भावुक पोस्ट

0

RATAN TATA DEATH: Wave of mourning in the country on the demise of Ratan Tata, PM wrote an emotional post on “X”

नई दिल्ली। दिग्गज उद्योगपति और देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम हस्तियों ने दुख जताया है।

श्रद्धांजलि –

पीएम मोदी ने रतन टाटा को दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान बताया। उनके अनुसार, रतन टाटा ने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया।

जीवन और उपलब्धियां –

86 वर्ष की आयु में रतन टाटा का निधन हो गया। वह टाटा समूह के अध्यक्ष रह चुके थे और उनकी नेतृत्व में कंपनी ने नए मुकाम हासिल किए। उनकी सामाजिक और आर्थिक योगदान के लिए उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version