Trending Nowशहर एवं राज्य

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा यादगार

रायपुर: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में खास आयोजन होने वाला है, इस अवसर पर राज्य के प्रमुख मंदिरों में आरती व पूजा होगी।

राज्य के संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती और पूजा का आयोजन होगा, वहीं इस दिन शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जाए। साथ ही इस मौके पर राज्य के सभी शासकीय भवनों में आकर्षक रौशनी की व्यवस्था होगी।संस्कृति मंत्री अग्रवाल ने संस्कृति और पर्यटन विभाग बैठक में विभागीय अधिकारियों को श्री रामलला दर्शन योजना में प्रदेशवासियों को अध्योया ले जाने के लिए व्यवस्थित और सुविधापूर्ण कार्ययोजना भी तैयार करने कहा।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए ‘श्री रामलला दर्शन योजना‘ प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस योजना में 18 से 75 आयु वर्ग के लोगों को श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की यात्रा करायी जाएगी।

Share This: