Trending Nowशहर एवं राज्य

RAJYA SABHA CONCERN : राज्यसभा में बच्चों के मोबाइल उपयोग, खाद्य मिलावट और पुलिसकर्मियों की सुविधाओं पर चिंता

RAJYA SABHA CONCERN: Concern in Rajya Sabha over mobile usage of children, food adulteration and facilities for policemen


नई दिल्ली, 11 अगस्त।
राज्यसभा में सोमवार को भाजपा के सदस्यों ने बच्चों के अत्यधिक मोबाइल फोन उपयोग, खाद्य पदार्थों में मिलावट और सांसदों के साथ नियुक्त पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई।

भाजपा सांसद अजीत माधवराव गोपछडे ने कहा कि बच्चों के बीच स्मार्टफोन का अत्यधिक उपयोग मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल रहा है। इससे चिंता, अवसाद, चिड़चिड़ापन, मोटापा, डायबिटीज, हृदय रोग, समय से पहले बुढ़ापा और बाल सफेद होने जैसी समस्याएं कम उम्र में ही हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मोबाइल इस्तेमाल से आंखों की समस्या, नींद की कमी और पढ़ाई में ध्यान की कमी जैसी परेशानियां भी बढ़ रही हैं। उन्होंने सरकार से इस पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी करने की मांग की।

भाजपा के बृज लाल ने मंत्रियों और सांसदों के साथ नियुक्त पुलिसकर्मियों को संसद भवन परिसर में प्रवेश की अनुमति न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी अकसर प्रतिकूल मौसम का सामना करते हैं, इसलिए उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

वहीं, भाजपा सदस्य सिकंदर कुमार ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि खतरनाक रंग और रासायनिक पदार्थ मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिलावट करने वालों को कानून का डर नहीं है और सरकार से मौजूदा कानूनों के कड़ाई से पालन कराने की मांग की।

Share This: