आज लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह

Date:

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री और राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. वह राजधानी वासियों को विकास से जुड़ी कई योजनाओं की सौगात देंगे. राजनाथ सिंह चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर आयोजित समारोह में तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

जानकारी के अनुसार 11 किमी लंबे और 280 करोड़ की लागत से बने किसान पथ का आमजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 2.5 किमी लंबे और 142.66 करोड़ रुपये की लागत से बने चौक फ्लाईओवर का आमजन के लिए लोकार्पण किया जाएगा.

राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1,710 करोड़ रुपये की 180 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे. राजधानी को मिलने वाली सौगात में कुल 396.1605 करोड़ की 90 परियोजनाओं का शिलान्यास तो कुल 1313.5226 करोड़ रुपये की 90 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 अगस्त को सुबह 11:45 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से चौक के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां दोपहर 12:30 बजे ज्योतिबा फुले मल्टी लेवल पार्किंग चौक इलाके में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. दोपहर 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1:55 पर सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार पहुचेंगे. जहां पूर्व राज्यपाल राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. बीजेपी ने 1,918 मंडलों में ये श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है. वहीं दोपहर 02:45 बजे वहां से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 03:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...