रमन सिंह को झोलाछाप डॉक्टर वाले बयान पर राजेश मूणत ने कवासी लखमा पर साधा निशाना, कहा- आयुर्वेदिक चिकित्सक वर्ग के साथ प्रदेश की जनता का कर रहे अपमान
रायपुर। रमन सिंह को झोलाछाप डॉक्टर वाले बयान पर राजेश मूणत ने कवासी लखमा पर साधा पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को झोलाछाप डॉक्टर वाले बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कवासी लखमा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लखमा जी हमारी 1 सीट भी आएगी या नहीं ये छत्तीसगढ़ की जनता तय करेगी।आप जिस भाषा का प्रयोग 15 वर्ष मुख्यमंत्री एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर @drramansingh के लिए कर रहे हैं, उससे आप सीधा-सीधा आयुर्वेदिक चिकित्सक वर्ग एवं प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं।