Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी : नशे के लिए कर रहा था पैसों की मांग, मना करने पर दूकान संचालक को मारा चाकू, आरोपी की तलाश जारी

रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अलग-अलग इलाकों से मामले सामने आ रहे है। इसी बीच अब खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके से एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। एक निगरानी बदमाश ने रंगोली दुकान संचालक को चाकू मारा है। घायल रंगोली दुकान संचालक को मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निगरानी बदमाश रंगोली दुकान संचालक से नशे के लिए के पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन दुकान संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवक के घायल होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने जेब में रखी नगदी भी लूटकर फरार हो गया। बहरहाल पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: