Trending Nowशहर एवं राज्य

RAJASTHAN VIDHAN SABHA CHUNAV : राजस्थान में 200 नहीं 199 सीटों पर होगा मतदान, जानिए वजह

RAJASTHAN VIDHAN SABHA CHUNAV: Voting will be held on 199 seats not 200 in Rajasthan, know the reason

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर, शनिवार को मतदान होगा। विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी 199 सीट पर ही मतदान होगा।

दरअसल, करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है जिसके कारण 199 सीटों पर मतदान होगा।

राजस्थान में भी इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। राजस्थान में हर पांच में सत्ता परिवर्तन का रिवाज रहा है। देखना यही है कि इस बार कांग्रेस सत्ता बचा पाती है या नहीं।

भाजपा का दावा है कि अशोक गहलोत सरकार जा रही है। पार्टी ने लाल डायरी के हवाले से भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया है। इसके अलावा महिला अपराध, साम्प्रदायिक दंगे और पेपर लीक के मामले भी चुनावी मुद्दा रहे।

राजस्थान में शनिवार, 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा। चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

प्रदेश की 200 सीटों में से 25 अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए, 34 अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए और 141 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: