RAJA MURDER : मांगलिक जोड़ियों में ‘मौत’ का मिलन ! सोनम ने राजा को यूं बनाया बली का बकरा ..

RAJA MURDER : Manglik couples meet ‘death’! Sonam made Raja a scapegoat like this…
इंदौर/शिलांग, 12 जून 2025। RAJA MURDER राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब ज्योतिषीय कारणों से हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज दावा सामने आया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनम ने जानबूझकर मांगलिक दोष दूर करने के लिए राजा की हत्या की। विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के मन में योजना थी कि वह पहले मांगलिक राजा से शादी करे, जिससे उसका दोष समाप्त हो जाए, और फिर उसे रास्ते से हटाकर अपने नॉन-मांगलिक बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा से विवाह कर ले।
सोनम के भाई ने भी कहा – ‘बहन दोषी है, फांसी दो’
RAJA MURDER विपिन ने यह भी खुलासा किया कि सोनम के भाई गोविंद ने खुद स्वीकार किया है कि उसकी बहन इस हत्या में शामिल है और उसे सजा मिलनी चाहिए। गोविंद ने साफ शब्दों में कहा कि वह बहन के पक्ष में नहीं, बल्कि राजा को न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर साथ खड़ा रहेगा। उसने सोनम और राज दोनों को फांसी दिलवाने की मांग की है।
कैसे उठा मांगलिक दोष का सवाल
RAJA MURDER इस पूरे मामले में जब यह सवाल खड़ा हुआ कि अगर सोनम को अपने बॉयफ्रेंड राज से ही शादी करनी थी तो राजा से शादी क्यों की, और शादी के बाद उसे क्यों मारा, तो उसी का जवाब विपिन ने दिया। उन्होंने बताया कि शादी से पहले दोनों की जन्म कुंडलियों में ‘मांगलिक दोष’ था, जिसे लेकर समाज की पत्रिका में साफ-साफ लिखा गया था कि दोनों मांगलिक हैं।
पंडित की सलाह बनी साजिश की जड़?
जानकारी के अनुसार, एक पंडित ने सोनम को समझाया था कि अगर मांगलिक से मांगलिक की शादी की जाए, तो दोष दूर हो जाता है और इसके बाद नॉन-मांगलिक व्यक्ति से विवाह करने पर उसकी उम्र लंबी हो सकती है। इसी विचार से प्रभावित होकर सोनम ने एक योजना बनाई — पहले मांगलिक राजा से शादी, फिर हत्या, और फिर बॉयफ्रेंड राज से शादी।
‘एक तीर से दो शिकार’ का षड्यंत्र
RAJA MURDER विपिन का कहना है कि सोनम ने पूरी योजना इसी ज्योतिषीय विश्वास के आधार पर रची। उसने न सिर्फ राजा से शादी कर दोष दूर किया, बल्कि उसकी हत्या करके नॉन-मांगलिक बॉयफ्रेंड राज से जीवन बिताने की राह तैयार की। यह एक सोची-समझी साजिश थी जिसमें राजा की जिंदगी को एक माध्यम बना दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस, सोनम और राज पुलिस हिरासत में
इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम और उसका प्रेमी राज फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। शिलांग और इंदौर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ज्योतिषीय एंगल की भी जांच कर रही है।