RAIPUR UCO BANK THEFT ATTEMPT : Attempt of theft in UCO Bank, thieves broke the window and entered inside …
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात का प्रयास सामने आया है। कृषक नगर जोरा स्थित यूको बैंक में अज्ञात चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर बैंक के अंदर घुसने की कोशिश की। हालांकि चोर लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे।
मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। सोमवार सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खिड़की टूटी हुई है, लॉकर को नुकसान पहुंचा है और सामान बिखरा पड़ा है। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुट गई है।