Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर – तोते की तस्करी करते दो भाई गिरफ्तार, वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

रायपुर – वन विभाग की टीम ने माना बस्ती इलाके में जाकर दो तोता तस्करों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राजधानी के माना बस्ती इलाके में वन विभाग उड़नदस्ता की टीम ने बीती दोपहर कार्रवाई करते हुए डूमरतराई मेनरोड पर दो सगे भाइयों के कब्जे से दो नग ‘जंगंली तोते जब्त किए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर वन्यजीव अधिनियम के तहत जेल दाखिल कर दिया गया है।

वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के मुताबिक खरीदी-बिक्री के लिए प्रतिबंधित तोते बेचने के आरोप में माना निवासी सूरज तथा उसके भाई करण पारधी की पकड़ा गया है। इन दोनों के बारे में तोते बेचे जाने की मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गईहै। मामले की जानकारी मिलने पर सीसीएफ जे.आर जायक के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता की टीम ने कारवाई की।

Share This: