Home Trending Now RAIPUR TOMAR BROTHERS : सूदखोरी का खौफनाक चेहरा! तोमर भाइयों की जबरन...

RAIPUR TOMAR BROTHERS : सूदखोरी का खौफनाक चेहरा! तोमर भाइयों की जबरन वसूली से उजड़े घर, पुलिस ने फार्च्यूनर कार भी जब्त की

0

RAIPUR TOMAR BROTHERS : The horrifying face of usury! Homes destroyed due to extortion by Tomar brothers, police also seized a Fortuner car

रायपुर। RAIPUR TOMAR BROTHERS छत्तीसगढ़ की राजधानी में सूदखोरी की आड़ में वर्षों से जबरन वसूली करने वाले तोमर भाइयों – वीरेंद्र और रोहित – पर पुलिस शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस कार्रवाई के बाद इन दोनों से प्रताड़ित कई लोग सामने आ रहे हैं। गुरुवार को पुरानी बस्ती थाने में एक महिला समेत तीन लोगों ने FIR दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि दोनों भाइयों ने अपने भतीजे दिव्यांश और अन्य साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की अवैध वसूली की।

10 लाख का कर्ज, वसूले 1.30 करोड़ रुपए

RAIPUR TOMAR BROTHERS नारायणपुर निवासी कारोबारी करन सोनी ने बताया कि उसने अपने एक दोस्त के कहने पर वीरेंद्र और रोहित से 10 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन सूदखोरों ने उससे एक करोड़ 30 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बावजूद ब्याज बाकी बताकर धमकियां दी गईं। करन ने पुलिस को वीरेंद्र और रोहित के धमकी भरे ऑडियो टेप भी सौंपे हैं।

औने-पौने दाम में जमीन रजिस्ट्री कराई

RAIPUR TOMAR BROTHERS एक अन्य पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि कर्ज का मूलधन और ब्याज चुकाने के बाद भी जबरदस्ती उसकी जमीन औने-पौने दाम में रजिस्ट्री करा ली गई। वहीं एक महिला ने आरोप लगाया कि भाइयों ने लगातार अवैध उगाही कर उसके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

धमकियों से कारोबार बंद, नारायणपुर भागा पीड़ित

RAIPUR TOMAR BROTHERS करन ने बताया कि रोहित और वीरेंद्र की प्रताड़ना की वजह से उसे रायपुर में कारोबार बंद कर वापस नारायणपुर जाना पड़ा। वहां ज्वेलरी का छोटा काम शुरू किया, लेकिन जब भाइयों को इसकी भनक लगी तो उनका भतीजा दिव्यांश अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया और धमकाने लगा।

‘मांग का सिंदूर उजाड़ दूंगा’, बेटे को अनाथ करने की धमकी

करन के मुताबिक जबरन वसूली की रकम पूरी देने के बाद भी उसे रोहित और वीरेंद्र ने मौत की धमकी, पत्नी की मांग का सिंदूर मिटा देने और बेटे को अनाथ करने जैसी बातें कहीं। इससे त्रस्त होकर उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

फार्च्यूनर से दिखाते थे रौब, अब पुलिस की जब्त लिस्ट में

RAIPUR TOMAR BROTHERS छापेमारी के दौरान पुलिस ने वीरेंद्र के दोस्त के घर से महंगी फार्च्यूनर कार जब्त की है, जिसका इस्तेमाल ये लोग आम लोगों पर रौब झाड़ने में करते थे। पुलिस फिलहाल तोमर भाइयों और उनके नेटवर्क की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version