
RAIPUR SUICIDE CASE: 8 accused arrested in Jaswinder suicide case
रायपुर, 5 जून 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय युवती जसविंदर कौर ढिल्लन उर्फ जस ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर 3 जून को अमलीडीह स्थित साईं ड्रीम सिटी के छठवें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
न्यू राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज FIR (क्र. 113/25) के अनुसार, जसविंदर कौर, जो कि मूल रूप से भिलाई 3, जिला दुर्ग की निवासी थीं, फिलहाल साईं ड्रीम सिटी, अमलीडीह में नीरज मजुमदार के साथ रिलेशनशिप में रह रही थीं। रिपोर्ट के अनुसार, मृतिका का पूरा खर्च नीरज मजुमदार द्वारा वहन किया जा रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नीरज मजुमदार, प्रशांत लाण्डे, तन्नू साहू, व अन्य सहयोगियों द्वारा लगातार जसविंदर पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार किए जा रहे थे। ब्वायफ्रेंड को लेकर बार-बार विवाद, अपमानजनक बातें और उत्पीड़न की घटनाएं जस के लिए असहनीय होती चली गईं और इसी वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं –
नीरज मजुमदार, 28 वर्ष – माना थाना क्षेत्र निवासी
प्रशांत लाण्डे, 23 वर्ष – बालाघाट (म.प्र.), वर्तमान में न्यू राजेन्द्र नगर
रोशनी साहू उर्फ तन्नू, 42 वर्ष – दुर्ग निवासी
आकाश वैष्णव, 21 वर्ष – टिकरापारा रायपुर
साबिया परवीन, 19 वर्ष – सिटी कोतवाली रायपुर
तिलोत्मा पाण्डेय, 32 वर्ष – न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
दीपक पाटले, 21 वर्ष – बालाघाट (म.प्र.)
नेहा यादव, 20 वर्ष – अमलीडीह, रायपुर
पुलिस की कार्रवाई –
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच गहराई से की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।