Home chhattisagrh Raipur South by-election: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान, लगभग 500...

Raipur South by-election: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान, लगभग 500 जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान

0

Raipur South by-election: रायपुर। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कल यानि बुधवार 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। आज पोलिंग पार्टीज के साथ सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए गए हैं।

रायपुर एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि शहर की दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर लगभग 500 जवानों के साथ सीआरपीएफ की 5 कंपनियां तैनात की गई हैं। हर मतदान केंद्र पर पुलिस और होमगार्ड के जवान के साथ एसपीओ के रूप में कोटवार लगाए गए हैं। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों और मतगणना स्थल पर सीएपीएफ के आर्म्ड जवान तैनात रहेंगे। पुलिस इलेक्शन नोडल एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया है कि सत्रह पैट्रोलिंग पार्टीज और क्यूआरटी मतगणना स्थल सुरक्षा देखते रहेंगे। इसके अतिरिक्त अधिकारी ड्यूटी में रहेगें।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version