chhattisagrhTrending Now

Raipur South Assembly by-election: दोपहर 3 बजे तक 39.23 प्रतिशत हुआ मतदान

Raipur South Assembly by-election: रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. वोटिंग करने का निर्धारित समय शाम 6 बजे तक रखा गया है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी देखने को मिल रही है. इस बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 39.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: