अन्य समाचार

Raipur South Assembly By-Election 2024: शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन खरीदे गए इतने आवेदन

Raipur South Assembly By-Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. पहले दिन 8 प्रत्याशियों ने नामांकन आवेदन खरीदे. संभावित प्रत्याशियों को शनिवार, 19 अक्टूबर को भी नामांकन आवेदन खरीदने की अनुमति होगी और वे भरे हुए नामांकन पत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं.

आज लोकजन शक्ति पार्टी की श्रीमती जया राव, सुंदर समाज पार्टी के रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी के चंपालाल, निर्दलीय उम्मीदवार आशीष पांडे, धूं-सेना के नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी के मनीष श्रीवास्तव, और इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रमोद दुबे ने नामांकन आवेदन खरीदे हैं. नामांकन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी, और 30 अक्टूबर को उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: