RAIPUR: एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रशासन के बड़े अधिकारी खुद पहुँचे कमान सम्हालने, कल VIP गेट पर देशी कट्टे के साथ गिरफ़्तार हुआ था युवक, पुलिस अब तक नहीं लगा पाई पता, आखिर किस वारदात को अंजाम देने पहुँचा था आरोपी

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित माना विमानतल पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री, विधायको व महापौर की वापसी को लेकर CISF सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को सम्हाला है
बता दे कि कल तकरीबन रात 8 बजे VIP गेट की ओर बढ़ रहे युवक को संदेह होने पर CISF के सब इंसपेक्टर द्वारा रोका गया जिसे चकमा देकर भागने की फिराक में युवक रॉंग साइड गाड़ी से भागने लगा जिस पर इस बात की सूचना माना थाना पुलिस को दी गयी जिसके बाद युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है।परंतु पुलिस अधिकारी अब तक युवक के इरादे और मंसूबे को जानने में असफल नज़र आ रहे है.आखिर युवक किस बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुँचा था? और उसे किसने भेजा था यह बड़ा विषय है.मीडिया को इस बात की जानकारी देने से बच रही पुलिस अब चौकन्ना हो गयी है और एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील करते हुए कदम-कदम पर CISF सहित छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान तैनात किए गए है। इस प्रकार यह स्पष्ट होता है की युवक छत्तीसगढ़ में चल रही राजनीतिक उठा-पटक में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से एयरपोर्ट पहुँचा था।