Trending Nowशहर एवं राज्य

Raipur: राजधानी के अलग-अलग इलाकों में उठाईगिरी, कांच का शीशा तोड़कर लाखों रुपए पार, पुलिस ने एक गिरोह के होने की जताई आशंका, CCTV में कैद हुई लूट की वारदात

रायपुर। शहर के तेलीबांधा और उरला इलाके में कड़ी कार से नगदी रकम की चोरी का मामला सामने आया है. गिरोह ने खड़ी कारों का शीशा तोड़कर अंदर रखे लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया है. बताया जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर 2 अलग-अलग इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस एक ही गिरोह के होने की आशंका जता रही है. सीसीटीवी फुटेज में लूट की घटना कैद हो गई है. इसी आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पहला मामला रायपुर के लाभांडी के ऐश्वर्या एम्पायर का है. कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे 1.85 लाख रुपए पार कर दिये. प्रार्थी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

वहीं दूसरा मामला उरला स्थित IMI एंब्रेसिव कंपनी में अंजाम दिया गया है. एक कार कंपनी के बाहर खड़ा था. कार के भीतर बैग में 1.70 लाख रुपए रखे थे। कार का कांच तोड़कर पैसों को पार कर लिया गया. दोनों वारदातों को एक ही गिरोह के अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: