Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR : नगर निगम की टैक्स विंडो बंद, हजारों लोगों के जरूरी काम अटके – परिसीमन और यूजर चार्ज बढ़ोतरी बनी वजह

RAIPUR : Municipal Corporation’s tax window closed, important work of thousands of people stuck – delimitation and user charge hike became the reason

रायपुर, 16 मई 2025। RAIPUR रायपुर नगर निगम की ऑनलाइन संपत्तिकर भुगतान विंडो पिछले 15 दिनों से बंद है, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्स जमा न होने से नक्शा पास कराने, बिजली कनेक्शन लेने, गुमाश्ता लाइसेंस बनवाने जैसे तमाम जरूरी कार्य अटक गए हैं, क्योंकि इन सेवाओं के लिए चालू वित्तीय वर्ष की संपत्तिकर रसीद जरूरी होती है।

सिस्टम अपडेट न होने से रुकी टैक्स वसूली

RAIPUR नगर निगम की वेबसाइट पर प्रॉपर्टी आईडी डालने के बाद सभी विवरण अपडेटेड दिखते हैं और बकाया टैक्स भी दिखाई देता है, लेकिन पेमेंट ऑप्शन काम नहीं कर रहा। इसका कारण जानने पर राजस्व विभाग के सूत्रों ने बताया कि नगर निगम चुनाव के पूर्व हुए परिसीमन की वजह से अधिकांश वार्डों के नंबर और सीमाएं बदल गई हैं। अब नए परिसीमन के अनुसार डेटा को सिस्टम में अपडेट किया जाना है, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

तीन साल पूरे, अब बढ़ेगा यूजर चार्ज

RAIPUR टैक्स भुगतान बंद होने का एक और बड़ा कारण है – यूजर चार्ज में वृद्धि। राज्य शासन के नियम के मुताबिक हर तीन साल में यूजर चार्ज बढ़ाया जाना अनिवार्य है। वर्ष 2024-25 में तीन साल पूरे हो गए हैं, इसलिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए यूजर चार्ज जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। जब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जाता और सिस्टम अपडेट नहीं होता, पेमेंट विंडो चालू नहीं की जा सकती।

खाली प्लॉट मालिकों पर भी पड़ेगा असर

RAIPUR नगर निगम ने तय किया है कि खाली प्लॉट के मालिकों से भी यूजर चार्ज वसूला जाएगा। कई लोग खाली प्लॉट का उपयोग गैरेज या अन्य व्यवसाय में कर रहे हैं लेकिन टैक्स नहीं दे रहे। अब निगम ऐसे भूखंडों पर भी टैक्स लगाने की तैयारी में है।

जनता को हो रही परेशानी

RAIPUR वर्तमान स्थिति में लोग छूट का लाभ लेने भी असमर्थ हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष अप्रैल से जून तक संपत्तिकर जमा करने पर 6.5% की छूट दी जाती है, लेकिन पोर्टल बंद होने से हजारों लोग इस रियायत से वंचित हो सकते हैं।

नगर निगम को जल्द से जल्द सिस्टम अपडेट कर टैक्स विंडो चालू करनी होगी, वरना जनता की नाराजगी और कार्यों में देरी के चलते समस्याएं और बढ़ सकती हैं।

 

 

Share This: