Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR POLITICS : रायपुर दक्षिण से रमेश ठाकुर मजबूत दावेदार

RAIPUR POLITICS: Ramesh Thakur is a strong contender from Raipur South.

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद इस क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए एक दर्जन भाजपा नेता दावेदार हैं। दावेदारों की अधिकता देखते हुए भाजपा संगठन के प्रमुख लोग भी चितिंत है। पार्टी में गुटबाजी और असंतोष का आशंका व्यक्त की जा रही है।

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चार बार के पार्षद रमेश ठाकुर का भी नाम मजबूती से उभरकर सामने आ रहा है। सौम्य और सरल रमेश ठाकुर पार्टी के सभी नेताओं बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी से संबंध मधुर है। पार्टी संगठन के हर बड़े आयोजन व प्रदर्शन के लिए लाखे नगर कुशालपुर, टिकरापारा,चंगोराभाठा क्षेत्र में वर्षो से सक्रिय रहकर पार्टी का मजबूत आधार तैयार किया।

आज इन इलाकों से भाजपा को लगातार बढ़त मिल रही है। कार्यकर्ताओं में लोकप्रिय रमेश ठाकुर वर्तमान में भाजपा जिला महामंत्री है। रायपुर नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। रायपुर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके है।

युवा मोर्चा से लेकर हर संगठन की तमाम गतिविधियों के जरिये व्यापक जनसमर्थन जुटाने में माहिर रमेश ठाकुर को रायपुर दक्षिण विधानसभा की उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कार्यकत्र्ताओं के बीच से उठ रही है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकत्र्ता को ही टिकिट देने की मांग पार्टी के भीतर उठ रही है।

बृजमोहन अग्रवाल के साथ लंबे समय से जुड़े सुभाष तिवारी और रमेश ठाकुर के अलावा विजय अग्रवाल, मनोज शुक्ला, मीनल चौबे, केदार गुप्ता, मनोज वर्मा, मृत्युजंय दुबे की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।

Share This: