INTERNATIONAL DRUG MAFIA : रायपुर पुलिस ने दबोचा इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर, पाकिस्तान से ड्रोन से मंगवाता था नशा

INTERNATIONAL DRUG MAFIA : Raipur police caught international drug smuggler, used to get drugs from Pakistan through drone
रायपुर/पंजाब। छत्तीसगढ़ पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को पंजाब से गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान ड्रग्स सिंडिकेट के जरिए रायपुर और देशभर में नशा सप्लाई करता था। गुरुवार देर रात रायपुर पुलिस अधिकारी आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचे और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
ड्रोन से आता था ड्रग्स
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाता था और फिर देशभर में इसकी सप्लाई करता था। पुलिस का मानना है कि इस सिंडिकेट से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है।
थर्ड जेंडर की भूमिका की जांच
सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह में थर्ड जेंडर के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। देर रात रायपुर SSP, ASP क्राइम और DSP क्राइम ने आरोपी से गहन पूछताछ की।
लगातार हो रही कार्रवाई
बीते कुछ महीनों से रायपुर और आसपास के जिलों में ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज है। अब तक अलग-अलग नेटवर्क से 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कई आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि अन्य से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि बड़े पैमाने पर ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता मिल रही है।