
रायपुर। शहर के मोवा स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट की खबर आई है। पेट्रोल पंप कर्मचारी से 39 हजार रुपए की लूट की सूचना पुलिस को मिली है, हालांकि पुलिस इसे चोरी की घटना मानकर चल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात पंडरी मोवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोवा अंडरब्रिज के नीचे स्थित एक पेट्रोल पप की है, जहां के एक कर्मचारी ने थाने में सूचना दी है कि बाइक सवार दो लुटेरे वहां पहुंचे और कर्मचारी की जेब से जबरन 39 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस वारदात को लूट नहीं, बल्कि चोरी के एंगल से भी देख रही है और उस दिशा में भी जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।