Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR : अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या

रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित श्री अनंत साईं अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। बिल्डिंग से कुदते हुए शख्स का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। घटना 23 नवंबर की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बहादुर बरिया (43 वर्ष) कंधे की हड्डी से जुड़ी परेशानी लेकर ओडिशा से रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित श्री अनंत साईं अस्पताल इलाज करवाने आया था। वो ऑर्थो के इलाज के लिए 16 नवंबर से अस्पताल में भर्ती था। इस दौरान हॉस्पिटल ने उसे हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या बताई। इस बात से वो काफी घबरा गया था। घबराहट में उसने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजन ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने की मांग की है

सिर फटने से मौके मौत

घटना के दौरान अंदर खिड़की पर मौजूद एक युवक ने उसे रोकने की भी कोशिश की। लेकिन वो उससे कुछ बात करने के बाद नीचे कूद गया। युवक ने जब छलांग लगाई, तो वो सिर के बल गिरा। घटना में सिर बुरी तरह फट गया और उसकी मौत हो गई।

Share This: