AKASH vs SANDEEP : कांग्रेस में टकराव ! रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर घमासान, आकाश बनाम संदीप में कौन बनेगा विपक्ष का चेहरा?

AKASH vs SANDEEP : Conflict in Congress! Ruckus over the Leader of Opposition in Raipur Municipal Corporation, who will become the face of the opposition between Akash and Sandeep?
रायपुर। AKASH vs SANDEEP रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने जहां आकाश तिवारी को आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया है, वहीं निगम में संदीप साहू अब भी विपक्ष की भूमिका में सक्रिय नजर आ रहे हैं। मंगलवार को हुई सामान्य सभा की विशेष बैठक में आकाश की अनुपस्थिति और संदीप की सक्रियता ने विवाद को और तूल दे दिया।
AKASH vs SANDEEP संदीप साहू का कहना है कि गुरुवार को वे विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे और इस दिशा में निगम की ओर से उन्हें कमरा और लेटर पैड तक अलॉट किया जा चुका है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि, “नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की विधिवत प्रक्रिया के बाद ही आकाश तिवारी का नाम तय किया गया है, और निगम को उसी के अनुसार उन्हें पदभार देना चाहिए।”
साहू समाज का विरोध, कांग्रेस के अंदर फूट –
AKASH vs SANDEEP इस पूरे विवाद के केंद्र में ये भी तथ्य है कि आकाश तिवारी पहले निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं और कांग्रेस से बगावत कर चुनाव जीते थे। अब पार्टी उन्हें फिर से अंदर लेकर नेता प्रतिपक्ष बना रही है, जिससे साहू समाज और पार्टी के भीतर नाराजगी बढ़ गई है। यहां तक कि कांग्रेस भवन जाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
PCC बनाम स्थानीय संगठन –
AKASH vs SANDEEP रायपुर में स्थानीय कांग्रेस नेताओं का दावा है कि संदीप साहू की नियुक्ति PCC की पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर की उपस्थिति में पार्षदों और विधायकों से चर्चा के बाद हुई थी। लेकिन 16 अप्रैल को PCC ने जो नई सूची जारी की, उसमें आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष और जयश्री नायक को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। इसी से अब विवाद और असमंजस की स्थिति बन गई है।
धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, “संगठन इस पूरे विवाद को गंभीरता से ले रहा है। जो निर्णय पार्टी ने लिया है, उसी के अनुसार निगम को कार्य करना चाहिए।”
अब सबकी निगाहें गुरुवार पर –
AKASH vs SANDEEP अब सबकी नजरें गुरुवार पर टिकी हैं, जब संदीप साहू के विधिवत पदभार ग्रहण करने की बात कही जा रही है। सवाल यह है कि कांग्रेस के दो-दो नेता प्रतिपक्ष दावेदारों के बीच आख़िरकार विपक्ष की असली कुर्सी पर कौन बैठेगा?