Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : अवैध रूप से मिट्टी तेल का भण्डारण कर कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार

रायपुर। अवैध रूप से मिट्टी तेल का भण्डारण कर कालाबाजारी करते आरोपी तामेश्वर रत्नाकर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सायबर सेल को सूचना मिली थी, कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत नंदनवन ग्राम अटारी स्थित प्लांट के कमरे में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मिट्टी तेल का भण्डारण कर विक्रय करने हेतु रखा गया है।

सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल एवं थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर सायबर सेल एवं थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम तामेश्वर रत्नाकर निवासी कोटा सरस्वती नगर रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर अलग – अलग ड्रम में मिट्टी तेल भरकर रखा होना पाया गया, जिस पर टीम द्वारा तामेश्वर रत्नाकर से मिट्टी तेल का भण्डारण करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, पंरतु तामेश्वर रत्नाकर द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर आरोपी तामेश्वर रत्नाकर को अवैध रूप से मिट्टी तेल का भण्डारण कर, कालाबाजारी करते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग – अलग ड्रम में रखें करीबन कुल 4000 लीटर मिट्टी तेल कीमती लगभग 1,60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 189/21 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

birthday
Share This: