RAIPUR NEWS : एसपी संतोष कुमार सिंह को मिली राजधानी की कमान .. अपराधियों की अब खैर नहीं

Date:

RAIPUR NEWS: SP Santosh Kumar Singh gets the command of the capital..Criminals are no longer safe

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में निजात अभियान को सफल बनाने वाले एसपी संतोष कुमार सिंह को अब प्रदेश की राजधानी की कमान सौंप दी गई है। इससे पहले वे बिलासपुर एसपी थे। उनके कार्यकाल में निजात अभियान को भारी सफलता मिली है। जिले में अच्छे कार्य के लिए वे पुलिसकर्मियों का सम्मान भी करते है।

साथ ही खराब काम के लिए उन्हें फटकार भी लागते है, वे जिस जिले में भी पहुंचते है ऐसा माना जाता है कि अपराधी या तो अपराध छोड़ देते है या फिर शहर छोड़ देते है। अब उन्हें राजधानी की कमान सौंपी गई है देखना यह होगा कि वे राजधानी में सक्रिय नशे के सौदागरों पर कैसे लगाम कसते है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related