Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : रायपुर नगर निगम ने शनिवार और रविवार को खोले काउंटर, निर्वाचन अदेय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन 27 जनवरी तक

RAIPUR NEWS: Raipur Municipal Corporation opened counters on Saturday and Sunday, applications for election dues certificate till 27th January

रायपुर। रायपुर नगर निगम ने आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए निर्वाचन अदेय प्रमाणपत्र जारी करने हेतु शनिवार, 25 जनवरी और रविवार, 26 जनवरी को भी काउंटर खोले रखने का निर्णय लिया है। नगर निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के कक्ष क्रमांक 217 और सभी 10 जोन कार्यालयों में सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

यह कदम अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 से पहले इच्छुक जनप्रतिनिधियों को अदेय प्रमाणपत्र प्राप्त करने में किसी भी असुविधा से बचने के लिए उठाया गया है। नगर निगम ने अपील की है कि जनप्रतिनिधि 27 जनवरी तक आवेदन देकर समय पर अदेय प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें, ताकि नामांकन प्रक्रिया में कोई अड़चन न आए।

advt1_jan2025
Share This: