chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS: बारिश ने खोली निगम की पोल…सड़कों पर भरा पानी, राहगीरों को आने- जाने में हो रही परेशानी

RAIPUR NEWS: रायपुर. आधे घंटे की आंधी-बारिश ने राजधानी में नगर निगम की पोल खोलकर रख दी. समता कॉलोनी की मुख्य सड़क पर बारिश का पानी भर गया है. इसके चलते राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस गया है.

 

 

बता दें कि समता कॉलोनी के रहवासियों ने वास्तविक ढाल के अभाव में नाली निर्माण के विरुद्ध मोर्चा खोला था, लेकिन निगम प्रशासन ने एकतरफा निर्णय लेकर समता मुख्य सड़क पर पांच फीट के नाले निर्माण को स्वीकृत कर काम कराया. अब इस नाले की निकासी के अभाव में पानी सड़क पर भर गया है. लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी गर्मी के मौसम में ये हाल है तो बारिश में क्या होगा. नगर निगम को व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है.

Share This: