RAIPUR NEWS : कुलदीप जुनेजा और अजीत कुकरेजा के घर पुरंदर मिश्रा ने मनाई दीपावली

RAIPUR NEWS: Purandar Mishra celebrated Diwali at the house of Kuldeep Juneja and Ajit Kukreja.
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा और निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा के घर जाकर अपनी दिवाली मनाई। इस बीच श्री मिश्रा ने दोनों के घर पर पारिवारिक सदस्यों का अभिवादन किया। वहीं सभी आत्मीयजनों के बीच स्वस्थ माहौल में कुछ देर हंसी-ठिठोली भी हुई और आखिर में सभी ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। हालांकि दोनों प्रत्याशी घर पर नहीं थे। मिश्रा, अजीत के पिता आनंद कुकरेजा से मिले।