Trending Nowशहर एवं राज्य

Raipur News : राजधानी में रैपर यो यो हनी सिंह के गाने पर थिरके लोग, बैरिकेडिंग तोड़कर घुसी भीड़, कॉन्सर्ट में अश्लील शब्दों का हुआ उपयोग

बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का रायपुर में लाइव कॉन्सर्ट आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचकर हनी सिंह के फेमस गानों का लुत्फ लिया।लोग एंट्री गेट में ही बेकाबू हो गए, कई लोग आयोजन स्थल में टिन शेड उखाड़कर मुफ्त में अंदर घुस गए। अव्यवस्था का आलम ये रहा कि जिन लोगों ने 2 से 5 हजार रुपए देकर टिकट खरीदी वो भीड़ में धक्के खाते रहे और बैरिकेड तोड़कर बाउंसर को 500 रुपए देकर लोग स्टेज के करीब जाकर नाचते दिखे।

नशा करते दिखे नाबालिग

कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह शराब की ब्रांडिंग की गई थी। नाबालिगों के हाथ में सिगरेट और गांजे से भरी सिगरेट स्टिक्स भी दिखाई दीं। कार्यक्रम को छोड़ ये सभी नशाखोरी करने में लगे रहे। इन परिस्थितियों को लेकर कुछ सामाजिक संगठनों ने पुलिस से पहले ही शिकायत कर रखी थी।आयोजन में जहां एंट्री के नाम पर 1000 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक लिए गए। वहीं 20 रुपए का पानी 100 रुपए में बेचा गया। कुछ लोगों का यहां इस बात पर विवाद भी हुआ।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: