Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में चौथा स्थान, जोन 2 के 300 सफाई मित्र व स्वच्छता दीदियों को सम्मान

RAIPUR NEWS: Fourth place in the country in Swachh Survey, 300 Safai Mitras and Swachhta Didis of Zone 2 honored

रायपुर। राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देश में चौथा स्थान हासिल करने और गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ का पहला 7-स्टार शहर बनने पर रायपुर नगर निगम जोन 2 के 300 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया।

जोन 2 कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ और आयुक्त विश्वदीप की मौजूदगी में प्रत्येक सफाई मित्र व स्वच्छता दीदी को 1,000 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई। राखी के पूर्व सम्मान मिलने पर सभी ने नगर निगम का आभार जताया।

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि सफाई मित्र और स्वच्छता दीदियां नगर निगम की सफलता की कुंजी हैं, जिनके प्रयास से रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। आयुक्त विश्वदीप और सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने भी स्वच्छता कर्मियों के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग अध्यक्षा गायत्री सुनील चंद्राकर, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल, वित्त विभाग अध्यक्ष महेंद्र खोडियार, पार्षद रामहिन कुर्रे, खगपति सोनी, अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह, जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This: