RAIPUR MAYOR ISRAEL VISIT : महापौर पहुंचीं इज़राइल, अब रायपुर बनेगा स्मार्ट सिटी का इंटरनेशनल मॉडल!

RAIPUR MAYOR ISRAEL VISIT : Mayor reached Israel, now Raipur will become the international model of smart city!
रायपुर, 16 जुलाई 2025। RAIPUR MAYOR ISRAEL VISIT रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे एक महत्वपूर्ण आधिकारिक यात्रा पर इज़राइल रवाना हुई हैं। इस अंतरराष्ट्रीय दौरे का उद्देश्य है – शहरी विकास, जल प्रबंधन और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में इज़राइल की अत्याधुनिक तकनीकों और नवाचारों का अध्ययन करना।
श्रीमती चौबे “Muni World 2025 International Conference and Expo” में भारत के महापौरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हिस्सा ले रही हैं। यह सम्मेलन दुनियाभर के नगर प्रशासकों, नीति-निर्माताओं और शहरी विशेषज्ञों का मंच है, जहाँ नगरीय जीवन की चुनौतियों और उनके समाधानों पर गहन मंथन हो रहा है।
इज़राइल सरकार उठा रही यात्रा व्यय
RAIPUR MAYOR ISRAEL VISIT यह यात्रा इज़राइल की विदेश मंत्रालय द्वारा आमंत्रित की गई है, और इसके संपूर्ण खर्च की जिम्मेदारी इज़राइल सरकार ने उठाई है। यह भारत-इज़राइल के बीच मजबूत होते कूटनीतिक और शहरी सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय से शिष्टाचार भेंट
दौरे से पूर्व महापौर मीनल चौबे ने विदेश मंत्रालय के सचिव श्री अरुण कुमार चटर्जी से शिष्टाचार भेंट की थी। उन्हें इज़राइल में होने वाले कार्यक्रमों, शहरी नवाचारों और तकनीकी साझेदारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
इज़राइल में भारत के राजदूत से मुलाकात
RAIPUR MAYOR ISRAEL VISIT इज़राइल पहुंचने पर चौबे ने भारत के राजदूत जे. पी. सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश भी सौंपा गया। बातचीत में भारत-इज़राइल संबंधों की मजबूती, स्मार्ट शहरों में सहयोग और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
इस यात्रा से क्या मिलेगा रायपुर को?
शहरी प्रबंधन में वैश्विक अनुभव
जल संकट से निपटने के लिए इज़राइली तकनीक का अध्ययन
स्मार्ट सिटी योजनाओं में नवीन तकनीकी नवाचार
नगर प्रशासन की गुणवत्ता और विज़न में अंतरराष्ट्रीय सुधार
RAIPUR MAYOR ISRAEL VISIT महापौर का यह दौरा रायपुर नगर निगम के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इससे न सिर्फ नगरीय योजनाओं को दिशा मिलेगी, बल्कि रायपुर को एक स्मार्ट, पर्यावरण अनुकूल और नवाचारयुक्त शहर के रूप में नया मुकाम मिलेगा।